फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के प्रोड्यूसर अजय सिंह को साथ ढाई करोड़ का चुना लगाना अमीषा पटेल को बहुत भारी पड़ रहा हैं। 8 जुलाई 2019 को रांची कोर्ट ने अमीषा पटेल को रांची कोर्ट में हाजिर रहने के लिए समन भेजा था ।
लेकिन कानून से बेखौफ अमीषा न पहुंची और न ही उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गुमर पहुंचे जहां पर फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह के वकील गोपाल कृष्ण सिन्हा ने कोर्ट में दोनो के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए अनुरोध किया हैं। कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया हैं और बहुत ही जल्द रांची पुलिस यहां से अमीषा पटेल की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो सकती है।
दरअसल मामला पिछले साल का है, जब अमीषा पटेल ने फिल्म ‘देसी मैजिक’ के लिए ढाई करोड़ रुपए उधार लिए थे। लेकिन वे पिछले एक साल से पैसे वापस करने की बात पर कोई जवाब नहीं दे रही हैं। इसी के चलते ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने रांची की एक अदालत का रुख किया है।
अजय कुमार सिंह के अनुसार- अमीषा पटेल की यह फिल्म जून 2019 में रिलीज होनी थी। फिर इसे सितंबर तक बढ़ा दिया गया। हालांकि मुझे 3 करोड़ रुपये का चेक दिया गया था, लेकिन यह बाउंस हो गया। जब मैंने फॉलो-अप करने की कोशिश की, तो उनका रवैया बहुत बदला बदला सा लग रहा था उन्होंने मुझे कहा कि मैं एक छोटा निवेशक हूं और मुझे चुप रहना चाहिए। लेकिन यह मेरा पैसा है और मैं इसे ब्याज सहित वापस लूंगा।
आपको बता दे कि 19 जुलाई को अजय कुमार सिंह ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमे खास भूमिका में हैं जिम्मी शेरगिल, माही गिल, नंदिश संधू, सौरभ शुक्ला ,सुप्रिया पिलगांवकर ,मनोज पाहवा, फ़िल्म को लिखा हैं दिलीप शुक्ला जी ने और डायरेक्ट किया हैं मनोज झा ने।
(Source-Peepingmoon)