म्यूजिक इंडस्ट्री में लंबे अर्से के बाद हनी सिंह ने अपने नए एलबम 'मखना' के साथ दोबारा एंट्री की है. लेकिन वह इस एल्बम को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ मोहाली के माटौर थाना में केस दर्ज किया गया है. सिंगर पर आरोप है कि उनके नए गाने 'मखना' में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक और भद्दे शब्दों का प्रयोग किया गया है. उनके साथ एल्बम के प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है.
मोहाली के एसएसपी हरचरण सिंह भुल्लर ने रिपोर्टर्स को बताया कि पंजाब महिला आयोग की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है. आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर हनी सिंह व अन्य के खिलाफ एफआरआइ दर्ज कर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी. इसके बाद डीजीपी दिनकर गुप्ता ने एसएसपी हरचरण सिंह को एफआरआइ दर्ज करने का आदेश दिया था.
दूसरी तरफ हरियाणा हाई कोर्ट ने भी पंजाब सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं. साथ ही ऐसे गायक को बॉयकॉट करने को भी कहा गया है जो लोगो का सर शर्म से झुका दे.
यह पहली बार नहीं है, हनी इससे पहले भी अश्लीलता को लेकर सुर्खियों मेंं रहे हैं. साल 2013 में भी हनी के गानों में महिलाओं के खिलाफ हिंसात्मक टिप्पणियों को लेकर विवाद उठा था और वह सबके निशाने पर आ गए थे.
(Source: IANS)