निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ इन दिनों काफी सुर्खियों में रही है, दर्शकों ने इस फिल्म के विषय को जितना पसंद किया है इसको लेकर विवाद भी उतना ही उठा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म के मेकर्स को भी ट्रोल किया है, वो भी गन्दी भाषा में, गाली गलौज करते हुए.
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ये भी कहा था कि उनका फिल्म के जरिए किसी भी समुदाय को दुखी करना मकसद नहीं था, अगर किसी को फिल्म के विषय से दुख हुआ है तो वो उससे माफी मांगते हैं.
अब निर्देशक लीडिंग डेली से बात करते हुए ट्रोल करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ‘मैं उस शहर से आता हूं, जहां गालियां पैदा होतीं हैं, ट्रोल नहीं जानते हैं कि गाली कैसे दी जाती है, अगर मैं कभी उनसे बाहर मिला तो उनको सिखाऊंगा, और ऐसे शब्द सिखाऊंगा कि वो उस पर कविता लिख सकते हैं.’
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, फिल्म सामाजिक व्यवस्था पर तंज कसती हुई नजर आती है.
(Source: In Shorts)