By  
on  

रितिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' से सीबीएफसी ने हटाया रामायण का संदर्भ

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' इस 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रितिक बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार में नजर आने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म को सीबीएफसी द्वारा यू सर्टिफिकेट दिया गया है. इसके अलावा सीबीएफसी के ऑफिसियल वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म से रामायण का संदर्भ भी हटवाया है. 

इसके अलावा सीबीएफसी ने फिल्म के गाने 'पैसा' से भी दो शॉट्स को भी हटाया है. जिसमे से एक सीन वह है जिसमे जिसमें एक राजनेता के हाथ में डांसर होती थी, और दूसरे सीन जिसमें राजनेता उसे छूता हुआ दिखाई देता है. 

(यह भी पढ़ें: रितिक रोशन ने फिल्म "सुपर 30" के नए सॉन्ग, 'क्वेश्चन मार्क' को दी अपनी आवाज)

इन सभी चीजों के अलावा फिल्म की शुरुआत में 10 सैकंड का हिन्दी डिस्क्लेमर भी ऐड किया गया है. जो कि एक एंटी लिकर डिस्क्लेमर के साथ नजर आएगा. बता दें कि 154 मिनट लंबी इस फिल्म की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 2002 में पटना में सुपर 30 कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. वहीं, विकास बहल द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive