By  
on  

शबाना आजमी के समर्थन में उतरीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, कहा - "यह शर्मनाक है"

एक्ट्रेस शबाना आजमी द्वारा किया गया एक ट्वीट आज कल सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है उसे राष्ट्र विरोधी कह दिया जाता है. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इन सभी के बीच अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शबाना आजमी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है.

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "यह शर्मनाक है कि @AzmiShabana मैम के प्रोफाइल और कैलिबर के एक कलाकार को उन लोगों द्वारा फर्जी आरोपों के साथ लगातार निशाना बनाया जा रहा है जिन्होंने आधुनिक भारतीय लोकप्रिय संस्कृति और प्रवचन में 1/100 वां योगदान नहीं दिया है."

(यह भी पढ़ें: क्या पांच सालों की डेटिंग के बाद अलग हो गए अभिनेत्री स्वरा भास्कर और हिमांशु शर्मा?)

अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा है "जो भी शबाना आजमी को एंटी-बीजेपी कह रहे हैं वो शायद उस दिन को भूल गए, जब उन्होंने राजीव गांधी सरकार को फटकारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह को बाधित किया था." 

 

बात करें शबाना आजमी द्वारा किये गए ट्विटर की तो उन्होंने उसमे लिखा था, "मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे पिता कैफ आजमी ने उस समय पद्मश्री लौटाया था जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी. वे उत्तर प्रदेश के मंत्री की उस टिप्पणी का विरोध कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि उर्दू को सेकंड लैंग्वेज का दर्जा देने की मांग करने वालों का मुंह काला करके उनकी गधे पर परेड करवाई जानी चाहिए."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive