लीजेंडरी एक्टर नीतू और ऋषि कपूर भले ही आज सबको परफेक्ट जोड़ी लगते हो मगर आपको बता दें कि इनकी फर्स्ट मीटिंग बहुत ही हॉरिबल थी और यह बात खुद नीतू ने शेयर की है. नीतू ने कहा "ऋषि से मेरी पहली मुलाकात बहुत ही हॉरिबल हुई थी. उन्हें आदत थी सबका मजाक उड़ाने की, तो वह मेरे मेकअप का, मेरे कपड़ों का मजाक उड़ा रहे थे और मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था. वो बिल्कुल बिगड़े हुए लड़के थे जो सब की टांग खींचते थे और मैं उस समय बहुत छोटी थी और मैं उनसे बहुत गुस्सा रहती थी. नीतू ने यह भी कहा कि कैसे उन्होंने 'अमर अकबर एंथनी', 'खेल खेल में' और कभी-कभी जैसी फिल्में ऋषि के साथ ही की.
नीतू ने आगे कहा कि ' बॉबी ' के सुपरहिट हो जाने के बाद डिंपल कपाड़िया ने शादी कर ली और ऋषि के पास एक भी ऐसी हीरोइन नहीं थी जो उनके उम्र से मैच होती हो. हर कोई ऋषि से बड़ी लगती थी. सिर्फ मैं ही एक यंग एक्ट्रेस बची थी और फिल्म ' रिक्शावाला ' के बाद उनकी सारी फिल्में मुझे ऑफर होने लगी.
बता दें कि यह सब बात नीतू ने अनु कपूर के रेडियो शो ' सुहाना सफर ' के दौरान अनु कपूर से शेयर किया.
जब अनु ने नीतू से पूछा कि उन्हें कब ऐसा लगा कि उन्हें ऋषि से शादी करनी चाहिए? इस बारे में बात करते हुए नीतू कहती हैं कि मुझे मुझे एग्जैक्ट मूमेंट बिल्कुल याद नहीं है मुझे याद नहीं है कि मैंने किस वक्त यह सोचा कि मुझे मेरी पूरी जिंदगी ऋषि के साथ बितानी है. मुझे याद है कि मैंने बहुत सारी फिल्में साइन कर ली थी और मुझमें कॉन्फिडेंस बढ़ रहा था. मेरी मां मुझे लेकर बहुत ही प्रोटेक्टिव थी और मैं जब भी ऋषि के साथ डिनर डेट पर जाती थी तो वह मेरे साथ मेरे कजिन लवली को भेज देती थी.
मैं बहुत ही यंग थी और कभी भी इस तरह के डिनर डेट पर नहीं गई थी. यह सब कुछ तकरीबन 3 सालों तक चला फिर मैंने फिल्म ' नसीब ' साइन की और इसके बाद ' शान ' और भी कुछ 4- 5 बड़ी फिल्में मैंने साइन करनी शुरू की. तब ऋषि जी ने मुझे पूछा, तुम इतनी सारी फिल्में साइन कर रही हो, क्या तुम्हें शादी नहीं करनी ? वह शायद इस बारे में सोच रहे थे मगर मैं नहीं. क्योंकि उन्होंने मुझसे कभी शादी के बारे में बात नहीं की थी, हम बस डेट कर रहे थे. तो मैंने उनसे कहा कि शादी करने के लिए एक लड़के की जरूरत होती है. इस पर ऋषि जी ने कहा कि तो मैं कौन हूं? बस इसके बाद हमने अपने घरवालों को सब कुछ बताया और सब शादी के लिए मान गए. मैंने सभी फिल्मों के साइनिंग अमाउंट वापस कर दिए और सभी से कहा कि जो भी बचा हुआ समय है उसमें सारे काम निपटा दिए जाएं. मैंने उस 1 साल में बहुत काम किया था. यह मेरी शादी से पहले की बात है. आप सोच भी नहीं सकते कि मैंने कितना काम किया था.
फिर इसके बाद मेरे पति ने मुझसे कहा कि हमें अब फैमिली प्लान करनी चाहिए. ऐसा नहीं है कि शादी के बाद लड़कियां काम नहीं कर सकती मगर मैं 15 साल तक लगातार काम करते करते थक गई थी. मुझे एक सिंपल लाइफ चाहिए थी.
बता दें कि नीतू ने हाल ही में पति ऋषि के साथ अपना जन्मदिन मनाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.