By  
on  

'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए हैदराबाद में संजय दत्त को जॉइन करेंगे अजय देवगन

फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग  25 जून 2019 को हैदराबाद में शुरू हो गई थी. शूटिंग के शुरूआती शेड्यूल को संजय दत्त ने जॉइन किया था. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे एक्टर अजय देवगन भी फिल्म की शूटिंग लिए जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अजय, संजय के साथ अपने शूटिंग पोर्सन की शुरुआत 11 जुलाई से करेंगे. अजय हैदराबाद के शेड्यूल को पूरा कर गुजरात जाएंगे जहां वह फिल्म के मेजर हिस्से को शूट करेंगे. बताते चले कि में अजय फिल्म में एक भारतीय वायु सेना के अधिकारी Squadron Leader विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं.

विजय कार्णिक 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान गुजरात में भुज एयरबेस के प्रभारी थे. उन्होंने युद्ध के दौरान भुज एयरबेस को चालू रखने के लिए पाकिस्तान पर 50 एयरफोर्स और 60 डीएससी कर्मियों के साथ भारी बमबारी की थी

संजय फिल्म में एक आम नागरिक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे जो युद्ध के दौरान भारतीय सेना की मदद करता है. सूत्रों के अनुसार एक्टर ने सोनाक्षी के साथ बीतें दो दिनों में फिल्म के कुछ अहम दृश्यों को शूट कर लिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के एक फॉल्क गाने की शूटिंग भी की है जिसे कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने कोरियोग्राफ किया है. 

फिल्म को अभिषेक दुधैया डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती और एम्मी विर्क भी नजर आएंगे. 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' अगले साल 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.

(Source: Mumbai Mirror)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive