By  
on  

पत्रकार और एक्ट्रेस के बीच हुई बहस के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जारी की ऑफिशियल स्टेटमेंट, सार्वजनिक रूप से मांगी माफ़ी

7 जुलाई को मुंबई में 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस और पत्रकार के बीच हुई बहस के बाद फिल्म की प्रोड्यूसर और बालाजी टेलीफिल्म्स की मालकिन एकता कपूर ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. प्रोड्यूसर ने सभी मीडिया कर्मियों से सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी. 

सार्वजनिक बयान में एकता ने कहा, 'जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च पर पत्रकार और फिल्म की एक्ट्रेस के बीच हुई बहस के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है. 

अपने आधिकारिक बयान में एकता कपूर ने कहा है कि ‘7जुलाई  2019 को फिल्म के गीत लॉन्च कार्यक्रम में हमारी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ की एक्ट्रेस  और पत्रकार जस्टिन राव के बीच हुई बहस के बारे में बहुत कुछ बताया जा रहा है. दुर्भाग्य से, इस घटना ने एक अप्रिय मोड़ ले लिया, जिसकी उम्मीद हमें तो बिलकुल भी नहीं थी, जबकि इसमें शामिल लोगों ने निष्पक्ष रूप से अपने दृष्टिकोण दिखाने की कोशिश की है.

आगे एकता कपूर के बयान में कहा गया है कि ‘इस घटना का जुड़ाव हमारी फिल्म से था, इसलिए हम, निर्माता के रूप में, इस अप्रिय घटना के लिए क्षमा चाहते हैं और ह्रदय से खेद व्यक्त करना चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारा इरादा नहीं था, किसी की भावनाओं का अनादर करना या चोट पहुंचाना. हमारी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज होगी और हम मीडिया से आग्रह करते हैं कि इस एक घटना को टीम प्रयास में बाधा न बनने दें जो फिल्म बनाने के पीछे लगी हैं. इस फिल्म के पीछे पूरी टीम की बहुत ज्यादा मेहनत लगी है, हम मीडिया से आग्रह करना चाहेंगे कि उसका ध्यान रखा जाए, साथ ही साथ उस अनुचित घटना के लिए हमे खेद है.’

 

(Source-Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive