अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर मंगलवार 9 जुलाई को रिलीज किया गया. टीजर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म में सीनियर साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे अक्षय ने महिला वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए उन्हें एक सम्मानजनक सन्देश भी दिया है.
अक्षय ने कहा, 'महिला वैज्ञानिकों की इतनी सारी वास्तविक कहानियों को हम सुनते है. मुझे यह सरप्राइजिंग लगा कि कैसे वे काम के दौरान अविश्वसनीय होते हुए भी अपने घरों को मैनेज करती हैं. इस फिल्म के माध्यम से, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वे महान हैं'.
अक्षय ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, 'नासा ने मंगल ग्रह पर लगभग 6000 करोड़ रुपये में एक उपग्रह भेजा था. लेकिन इसरो ने इस मिशन को महज 450 करोड़ में पूरा किया था. यह अंतर थोड़े सामान्य ज्ञान का है. जिसके चलते हमने बहुत सारे पैसे बचाए. यह कहानी अब तक किसी भी मंच पर नहीं बताई गई है. इसीलिए मैं इससे दर्शकों को रूबरू कराऊंगा.
फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और शरमन जोशी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.
(Source: Peeping Moon)