By  
on  

‘सेक्स को सेक्स ही बोलेंगे और क्या बोलेंगे’ बादशाह ने डेब्यू फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के कंटेंट के बारे में कुछ इस अंदाज में रखी अपनी राय

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बड़े पर्दे पर फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के साथ दस्तक देने वाली हैं. ये फिल्म अपने अलग कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है, फिल्म में सोनाक्षी के साथ वरुण शर्मा भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से सिंगर बादशाह भी बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत करने वाले हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अपने खानदारी दवाखाने को चलाती हैं, वो दवाखाना यौन रोगियों का है.

फिल्म रिलीज से पहले बादशाह ने लीडिंग डेली से बात करते हुए फिल्म के कंटेंट सेक्स रिलेटेड समस्यायों पर बात की है, इस पर कैंडिड होते हुए सिंगर ने कहा है कि ‘सेक्स को सेक्स ही बोलेंगे और क्या बोलेंगे?’

इस इंटरव्यू में बादशाह ने बताया है कि समाज में फैले सेक्स को लेकर टैबू को खत्म करने आई है. बादशाह ने कहा है कि ‘ये बहुत पुरानी सोच है कि लड़कियां सेक्स के बारे में बात नहीं कर सकती हैं, अभी की पीढ़ी सेक्स रिलेटेड समस्याओं से ज्यादा वाकिफ है, अगर हम तुलना करेंगे पिछली जनरेशन से तो, एक बहुत बड़ा जनरेशन गैप आ गया है. इसी गैप को भरने की कोशिश हम इस फिल्म के जरिए करने वाले हैं.’

हम इस पहल की कोशिश मजेदार ढ़ंग से करने की प्रयास कर रहे हैं, फिल्म इस महत्वपूर्ण विषय को काफी इंट्रेस्टिंग ढ़ंग से दिखाती हुई नजर आने वाली है.

फिल्म 'खानदानी शफाखाना' भूषण कुमार, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और दिव्या खोसला कुमार द्वारा निर्मित है और 2 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

 

(Source: Bombay Times)

 

 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive