साल 2019 भी देखते ही देखते आधा बीत चूका है और ऐसे में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के जरिये अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया है. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पिछले 6 महीनो में एक्ट्रेसेस ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना वर्चस्व कायम किया है. तो चलिए आपको हम सिल्वर स्क्रीन पर अपने सपोर्टिंग रोल से फिल्मों में छाप छोड़ने वाली उन एक्ट्रेसेस से मिलवाते हैं, जिनके बीना शायद यह फिल्में अधूरी होतीं.
जूही चावला: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
सोनम कपूर स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म एक अलग तरह की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस जूही चावला ने एक तलाकशुदा महिला की भूमिका निभाई है, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरत तरीके से निभाया है. फिल्म में अपनी एक्टिंग के दम पर जूही ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और एक संवेदनशील और कई परतों वाले किरदार को खूबसूरत तारिक से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है.
अमृता सिंह: बदला
हर बार की तरह इस बार भी अमृता सिंह ने अपनी पिछली फिल्म 'बदला' में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. '2 स्टेट्स' जैसी फिल्म में काम करने के 5 साल बाद अमृता ने 'बदला' के साथ शानदार कमबैक किया है. फिल्म में अमृता ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बेटे के एक्सीडेंट में हुई मौत का बदला लेती है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस रोल को अमृता से अच्छा शायद की कोई कर सकता था.
कल्कि कोचलिन: गली बॉय
'गली बॉय' में कल्कि कोचलिन ने स्काई की भूमिका निभाई है, जो मुराद यानी रणवीर सिंह के किरदार को आगे लाने में मदद करती है. वह मुराद को एमसी शेर के साथ मिलाकर उसके करियर को बूस्ट करती है. फिल्म कल्कि का कूल अंदाज उनके किरदार के साथ न्याय करता नजर आ रहा है.
तब्बू: दे दे प्यार दे
अजय देवगन और तब्बू 90 के दशक के हिट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. ऐसे में हालही में रिलीज हुई 'दे दे प्यार दे' में हमने तब्बू को अजय की एक्स-वाइफ के किरदार में देखा. फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग का तड़का लगते हुए तब्बू ने एक बार फिर अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी सभी के दिलो को जीता है.
माधुरी दीक्षित नेने: कलंक
माधुरी दीक्षित की मौजूदगी फिल्म में चारचांद लगा देती है. ऐसे में मल्टी-स्टारर 'कलंक' में बहार बेगम की भूमिका में माधुरी अपनी एक्टिंग का बहार बिखेरती नजर आईं. फिल्म में माधुरी द्वारा की गयी नेचुरल एक्टिंग और बेस्ट डायलॉग्स को उन्होंने बड़ी सहजता से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. फिल्म में कई बड़े स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद एक्ट्रेस ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
अमृता सुभाष: गली बॉय
रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय' में उनकी मां का किरदार निभाने वाली मराठी एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने कमाल की एक्टिंग की है. फिल्म में सपोर्टिंग रोल के बावजूद एक्ट्रेस ने दर्शकों को अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाया है.
सोनाक्षी सिन्हा: कलंक
यह कहना गलत नहीं होगा कि 'कलंक' के किरदार सत्या के लिए सोनाक्षी सिन्हा एक सही चॉइस थीं. एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करते हुए शानदार एक्टिंग का नमूना दर्शकों के सामने पेश किया है. फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऐसी बीवी का किरदार निभाया है, जो अपनी बीमारी के चलते अपने पति की शादी रूप नाम की एक लड़की से करावा देती है. ऐसा इसलिए ताकि उसके ना होने के बाद भी उसके पति को उसकी कमी महसूस न हो.
सयानी गुप्ता और ईशा तलवार: आर्टिकल 15
आयुष्मान खुराना स्टारर 'आर्टिकल 15' में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता और ईशा तलवार ने सपोर्टिंग रोल में होने के बावजूद अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बनाई है. एक तरफ जहां ईशा तलवार को आप आयुष्मान की लेडी लव की भूमिका में देख सकते हैं. वहीं, अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जानीं वाली सयानी गुप्ता ने फिल्म में पिछड़ी जाती की एक मजदूर महिला का किरदार निभाया है.
अंकिता लोखंडे: मणिकर्णिका
टीवी की दुनिया का जाना माना नाम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत स्टारर 'मणिकर्णिका' में झलकारी बाई का बेहद अहम रोल निभाया है. बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले अपने लुक को लेकर चर्चा में रही एक्ट्रेस ने सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा भी खूब बिखेरा है. रानी लक्ष्मी बाई की सुरक्षा में अपने जीवन को समर्पित करने वाली झलकारी बाई की भूमिका के साथ अंकिता लोखंडे के बेहद खूबसूरत तरीके से न्याय किया है.
मानसी पारेख: उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल की सबसे शानदार फिल्मों में से एक 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और मोहित रैना के करियर को एक अगला लेवल पर पहुंचाया है. लेकिन बात करें फीमेल एक्ट्रेस की तो मानसी पारेख द्वारा निभाया क्या किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चूका है. मानसी ने विक्की की बहन नेहा का किरदार निभाया है. फिल्म में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत तरीके से अपने सभी तरह के इमोशंस को सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है, जिसे देख कोई भी एक्ट्रेस की एक्टिंग का दीवाना जाये.