By  
on  

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने खोला राज, कहा 'ब्रेन ट्यूमर से हूं पीड़ित'

बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की आने वाली फिल्म 'सुपर 30' में एक्टर जाने माने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं, जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है. बता दें कि उनके जीवन पर आधारित यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इस 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है, जिसके पहले आनंद ने अपनी बीमारी से पर्दा उठाया है. आनंद कुमार के मुताबिक वह ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं.

एक इंटरव्यू में आनंद कुमार ने एक चौंकाने वाले राज से पर्दा उठाते हुए, उन्होंने बताया है कि वह ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. इतनी कम उम्र में बायोपिक के लिए एक झटके में हां करने की वजह पूछे जाने पर आनंद ने कहा "जीवन और मृत्यु का कोई यकीन नहीं है."

इंटरव्यू के दौरान आनंद कुमार ने शेयर करते हुए कहा, "मेरे लिए यह सबसे अच्छा होता, अगर मेरे जीवित रहते हुए मेरी बायोपिक बनती और मैं अपनी यात्रा देख पाता."

(यह भी पढ़ें: रितिक रोशन की 'सुपर 30' में उनके प्रदर्शन को देख सुजैन खान ने कहा - "तुम पर गर्व है")

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले उन्होंने सुनने में समस्या का सामना किया था. अधिक चिकित्सा जांच और डायग्नोसिस के बाद उन्हें यह पता चला था कि उनके दाएं कान से सुनने की क्षमता का 80 से 90 प्रतिशत खो गयी थी. ईएनटी उपचार से गुजरने के बाद कोई सुधार नहीं होने के कारण, वह सही डायग्नोसिस पाने के लिए निरंतर संघर्ष कर थक गए थे. बाद में, 2014 में जब उन्होंने नई दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया, तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके कान के साथ कोई समस्या नहीं थी लेकिन जो तंत्रिका दिमाग से जुड़ती है, वहां एक ट्यूमर है. उन्होंने यह भी बताया की उनके हर ऑपरेशन के साथ उनपर खतरा और बढ़ते जा रहा है कैसे उनके ये ट्यूमर का असर उनके अन्य इन्द्रियों पर भी हो सकता है.

आनंद कुमार ने यह भी बतया कि कैसे 2014 के बैच के उनके छात्रों को उनकी यह बीमारी क बारे में  पता था.

आनंद कुमार एक प्रसिद्ध शिक्षक है जो आईआईटी-जेईई के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं, जिन्होंने एक शिक्षक के रूप में कई लोगों के भविष्य को बदल दिया, उन्हें 2010 में टाइम पत्रिका में of द बेस्ट ऑफ एशिया ’के रूप में सम्मानित  किया गया.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive