By  
on  

लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में फंसी सोनाक्षी सिन्हा, UP पुलिस पहुंची अभिनेत्री के घर

'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा धोखाधड़ी के मामले में फंस गई है. मुरादाबाद के एक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने उनपर फ्रॉड और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस अभिनेत्री का बयान लेने गुरुवार को उनके मुंबई स्थित घर पहुंची. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल सोनाक्षी को सिंतबर 2018 में एक इवेंट में परफॉर्म करना था. इवेंट में परफॉर्म करने के लिए उन्हें 24 लाख रुपए भी दिए गए थे, लेकिन वो इवेंट में नहीं आईं. इस वजह से ऑर्गेनाइजर्स को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. यूपी पुलिस जब सोनाक्षी के घर पहुंची तो वह घर पर नहीं थी. चूंकि सोनाक्षी जुहू में रहती है. इसलिए वो जुहू पुलिस की भी मदद ले रहे है. 

खबरों के मुताबिक पुलिस को अब भी सोनाक्षी के बयान का इंतजार है और वो आज यानी शुक्रवार को भी उनके घर जा सकती है. हालांकि सोनाक्षी के मैनेजमेंट टीम का कहना है कि एक्ट्रेस के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत हैं और ये सब उनकी छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है.सोनाक्षी के स्पोक्स पर्सन ने मुंबई मिरर को दिए बयान में कहा, '9 साल के करियर में सोनाक्षी ने ईमानदारी के साथ इंडस्ट्री में काम किया है. 

काम की बात करें तो तो सोनाक्षी सलमान खान के साथ 'दबंग 3' की शूटिंग कर रही है, जो अगले साल रिलीज होगी. इसके अलावा सोनाक्षी की फिल्म ‘खानदानी शफाख़ाना’ 2 अगस्त 2019 को और 'मिशन मंगल' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive