एक्टर ताहिर राज भसीन ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों के बीच खूब सराहना बटोरी है. विशेष रूप से फिल्म 'मर्दानी' में एक्टर ने विलेन के रूप में एक उम्दा अभिनय का प्रदर्शन किआ था. ताहिर इन दिनों भारत की पहली विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म '83' में दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका निभा रहे हैं. खुद को सुनील के किरादर में ढ़ालने के दौरान हुए अनुभव को ताहिर ने अपने दृष्टिकोण से शेयर किया है.
ताहिर ने बताया कि फॉर्मर क्रिकेटर बलविंदर संधू और उनके फिटनेस कोच राजीव मेहरा ने उनकी बॉडी लैंग्वेज को सही करने के लिए उनके साथ 6 महीने काम किया है. जब उन्होंने अपनी क्रिकेट कोचिंग शुरू की तब उन्हें एहसास हुआ कि जिस तरह से वह क्रिकेट बैट पकड़ रहे हैं. वह सही तरीका नहीं था. चूंकि उन्होंने केवल मनोरंजक रूप से क्रिकेट खेला है. इसलिए उन्हें जल्द ही यह महसूस हुआ कि वास्तव में यह गेम खेलना कितना चुनौतीपूर्ण है.
ताहिर ने आगे कहा, 'मेरे कोच ने जो पहली बात जो मुझे बताई थी वह यह थी कि मुझे अपने धीरज को बढ़ाने की जरूरत थी और इसलिए मैंने अल्टीट्यूड ट्रेनिंग शुरू कर दी. जो वास्तव में आपकी सहनशक्ति को बढ़ाता है. मेरे ट्रेनर ने भी मुझे बताया कि जब कोई आपको स्क्रीन पर दौड़ता हुआ देखे तो फील्डिंग के दौरान या बल्लेबाजी करते समय, रन लेते समय आपको एक पेशेवर क्रिकेटर की तरह दिखना होगा और मुझे खुशी है कि मैंने खुद को इसके लिए तैयार कर लिया है और आज मैं अपने किरदार और फिल्म के साथ बेहतर काम करने के लिए निश्चिंत हूं.
फिल्म '83' में सुपरस्टार रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म साल 2020 में अप्रैल के महीने में रिलीज होगी.
(Source: Peeping Moon)