कल शाम से यह खबर सुर्खियां बटोर रही हैं कि मुरादाबाद पुलिस सोनाक्षी सिन्हा के घर पहुंची है क्यूंकि उनपर उत्तर प्रदेश स्थित एक इवेंट मैनेजर द्वारा दर्ज किए गए मामले की जांच हो रही है. उक्त व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए उनसे 24 लाख लिए थे, लेकिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थी. मामले को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने जुहू पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और टीम ने सोनाक्षी के आवास पर जाकर उसका बयान दर्ज किया.
हालांकि, अभिनेत्री घर पर नहीं थी और पुलिस से बात नहीं कर सकती थी. चूंकि ये खबरें अब वायरल हो रही हैं, इसलिए सोनाक्षी ने ट्विटर पर साझा किया कि वास्तव में क्या हुआ है और मीडिया से अनुरोध किया कि इस तरह के अनुचित दावों पर ध्यान न दें. उन्होंने लिखा है, "एक घटना आयोजक जो अपनी प्रतिबद्धता पर खरा नहीं उतरता, जाहिर है कि वह सोचता है कि वह प्रेस में मेरी क्रिस्टल क्लियर छवि को खराब कर सकता है. जांच किए जाने के लिए मेरे अंत से अधिकारियों का पूरा सहयोग है. मीडिया से अनुरोध करना चाहूंगी कि बेईमान आदमी के इन विचित्र दावों को न देखें.”
— Baby Bedi (@sonakshisinha) July 12, 2019
सोनाक्षी फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' और 'मिशन मंगल' के प्रचार में व्यस्त हैं. और इसके साथ वों 'दबंग 3' और 'भुज' की शूटिंग भी कर रही हैं.
(source: Twitter)