By  
on  

मुंबई प्रेस क्लब ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के व्यवहार की निंदा की, जारी किया ब्यान

यहबात किसी से छुपी नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले हुए उनकी आगामी फिल्म 'जजमेन्टल है क्या' के एक सॉन्ग लॉन्च पर मौजूद पत्रकार से दुर्व्यवहार किया था. और जब मीडिया ने 'एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड' के जरिये उन्हें कवर ना करने का फैसला किया तो उनकी प्रबंधक और बहन रंगोली चंदेल ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कंगना जर्नलिस्ट के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती हुई दिखाई दीं. इस मामले में धीरे धीरे 'एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड' को हरा तरह से सपोर्ट मिल रहा है और ऐसे में मुंबई प्रेस क्लब ने भी पत्रकार के खिलाफ कंगना रनौत और उनकी प्रबंधक-बहन रंगोली चंदेल की भाषा और व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है. 

प्रेस क्लब ने इस बयान में कहा है कि, " मुंबई प्रेस क्लब, पत्रकारों द्वारा की गई मांग पर गिल्ड के साथ खड़ा है जहां उन्होंने कंगना से माफी मांगने के लिए कहा है. हम उसकी घटनाओं के पूर्ण बहिष्कार के लिए उनके आह्वान का पूरा समर्थन करते हैं. हमने विभिन्न वीडियो के फुटेज की जांच की है और यह स्पष्ट है कि जब पत्रकार अच्छी तरह शांत हो कर बात कर रहा था, तो मिस रनौत ने अपमानजनक और पत्रकार पर अपनी फिल्मों के खिलाफ लिखने का आरोप लगाते हुए अपमान किया था. यह बताया जाना चाहिए कि एक पत्रकार के रूप में वह अभिनेत्री के काम की आलोचना करने का पूरा अधिकार है. एक पत्रकार का काम मनोरंजन सामग्री का स्वतंत्र मूल्यांकन प्रदान करना है."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive