एक्टर शाहिद कपूर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते है. शाहिद ने अपनी आखरी कुछ फिल्मों में कुछ ऐसे कॉम्प्लेक्स किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर निभाया है. जो निभाना सबके बस की बात नहीं. एक्टर ने हाल ही में एक न्यूज पोर्टल के साथ हुए इंटरव्यू में यह बताया कि उन्होंने इन चैलेंजिंग किरदारों को क्यों निभाया? साथ ही उन्होंने इस विषय पर अपना पक्ष भी रखा.
एक्टर ने कहा कि वह इस तरह के जटिल किरदार निभाने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं. लियोनार्डो डिकैप्रियो, अल पचिनो, रॉबर्ट डेनिरो और यहां तक कि दिलीप कुमार साहब जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने ऐसे चैलेंजिंग किरदारों को निभाया है. शाहिद के अनुसार अमिताभ बच्चन ने सभी जटिल किरदार ही निभाए हैं. उन्होंने आगे कहा, 'एक्टिंग एक काम है. एक एक्टर और उसके द्वारा निभाए गए किरदारों को देखकर दर्शक आपकी क्षमता को समझते हैं. हम रियल सोसाइटी से कैरेक्टर्स और कहानियों को सामने लाते हैं'.
शाहिद ने इस विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'अगर मैं अपने प्रोफेशन के प्रति सच्चा हूं. तो जो चीजें अच्छी या बुरी होती हैं; उन्हें हम पर्दे पर प्रदर्शित करना बंद नहीं कर सकते. क्योंकि एक समाज के रूप में जब हम जरुरी मुद्दों को प्रदर्शित करना बंद कर देते हैं तो हम वास्तव में उन गलत चीजों को ही बढ़ावा देते हैं. मेरे हिसाब से जब तक आप किसी समस्या का सामना नहीं करते तब तक आप उसे हल भी नहीं कर सकते.'
शाहिद की फिल्म 'कबीर सिंह' हाल ही में रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म ने करीब 250 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉक-बस्टर साबित हुई है. इसे देखने के बाद शाहिद के फैंस में इस बात का उत्साह भी है कि वह अब किस नए किरदार में नजर आएंगे.
(Source: Deccan Chronicle)