By  
on  

शक्ति कपूर ने किया खुलासा कि कैसे मिली उन्हें करियर की पहली फिल्म

बॉलीवुड के उम्दा खलनायकों को बात जब की जाती है तो उनमे एक्टर शक्ति कपूर का नाम बड़े जोश से लिया जाता है. एक्टर ने अपने खलनायकी किरदार से जो जगह दर्शकों के दिल में बनाई है वह जगह अक्सर नायक का किरदार निभाने वाले भी नहीं बना पाते. शक्ति ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट के रूप में शिरकत की जहां उन्होंने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें उनके करियर का पहला अहम किरदार मिला.

शक्ति ने शो पर में अपनी पहली फिल्म क़ुर्बानी (1980) से जुड़े किस्से को शेयर करते हुए बताया कि वह फिरोज खान से मुंबई लिंकिंग रोड पर अचानक मिल गए थे. उन्होंने कहा, 'जब मैं अपनी कार से बाहर निकला तो मैंने एक हैंडसम आदमी को मर्सिडीज से बाहर आते देखा वह और कोई नहीं फिरोज खान थे. जैसे ही मैंने उन्हें देखा, मैंने कहा, सर, मेरा नाम शक्ति कपूर है, मैं पूना से हूं. मेरे पास फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग में डिप्लोमा है, प्लीज मुझे अपनी फिल्म में एक किरदार दें.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Love To All ♥️

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor) on

एक्टर ने आगे बताया कि इस इंसिडेंट के बाद, फिरोज साहब ने लेखक केके शुक्ला से इस बारे में बात की और ठीक उसी शाम जब शक्ति केके शुक्ला से मिले तो केके ने उन्हें बताया कि फिरोज फिल्म में एक विशेष भूमिका के लिए एक एक्टर की खोज में थे. जो अब उन्हें मिल गया है. 

शक्ति को जब यह पता चला कि वह एक्टर शक्ति खुद हैं. तो वे उत्साहित हो गए. उन्होंने कहा, 'यह सुनकर की मैं ही वह आदमी हूं. मैं जोर से चिल्ला उठा. उसके बाद केके ने तुरंत फिरोज साहब को फोन किया और उन्हें बताया कि उन्हें वह एक्टर  मिल गया है. जिसे वह अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे'. 

शक्ति ने सिल्वर-स्क्रीन पर विलेन के साथ कॉमिक किरदारों को भी निभाया है. आज के दौर में भी उनकी बेहतर फैन फॉलोविंग हैं. इसलिए उन्हें पर्दे पर देखने के लिए दर्शक विशेष रूप से उनके फैंस बेहद उत्साहित होंगे.

(Source: Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive