एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पुराना आर्टिकल शेयर कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने शनिवार 13 जुलाई को इतिहासकार राणा सालवी का एक पुराना आर्टिकल ट्वीट किया जिसमें तर्क दिया गया है कि मुगलों ने अन्य बर्बर आक्रमणकारियों के बजाय भारत को समृद्ध बनाया हैं. स्वरा ने इस ट्वीट में लिखा है, 'Mughals made India rich'.
Mughals made India rich.. #history #fact https://t.co/DAfwm14MLn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 13, 2019
आर्टिकल में में कहा गया है कि भले ही मुगल विजेता के रूप में भारत आए और फिर भी वे भारतीय बने रहे. लेकिन ट्विटर पर कई लोग इस बात से असहमत हैं. मशहूर ब्लॉगर और लेखक अर्नब रे ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मुगल एक जनसंहारक बल था और उनके शासन को यह कहते हुए सही नहीं ठहराया जा सकता कि उन्होंने भारत में विकसित सड़कें आदि बनवाए थे. ठीक उसी तरह जैसे हिटलर को यह कहकर जायज नहीं ठहरा सकते कि उसने युद्ध में तबाह जर्मनी को यूरोप की नंबर एक शक्ति बना दिया या फिर स्टालिन ने यूएसएसआर को सुपर-पावर बना दिया था'.
The Mughals were a genocidal occupying force & to justify Mughal rule by saying they "developed roads etc" is no different than justifying Hitler by saying he took a war-devastated Germany to Europe's number one power or by justifying Stalin for making USSR a super-power.
— Arnab Ray (@greatbong) July 13, 2019
इतिहासकार हिंडोल सेनगुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए कहा "यह पूरी तरह से बकवास है, और आपको इस बात के लिए विशेष रूप से मध्यकालीन भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए. वास्तव में मुगल भारत में ज्यादातर लोग पूरी तरह से गरीब थे, भले ही बहुत सा धन राजशाही और बड़े घरानो के हाथों में था. लेकिन मुगल भारत के लिए एक विनाशकारी अकाल थे.'
This is of course nonsense, and you would be particularly lacking in reading to believe anything as simplistic as this. In fact, most people in Mughal India were utterly, cripplingly poor even though of course a lot of wealth was concentrated in the hands of the monarchy and the https://t.co/zp90QErZzE
— HindolSengupta (@HindolSengupta) July 13, 2019
केवल इतना ही नहीं आम ट्विटर यूजर्स ने भी अपने तरीके से स्वरा को ट्रोल किया. यह पहली बार नहीं है कि जब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. फिल्मों की बात करे तो एक्ट्रेस ने अपने किरदारों से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. वह जल्द ही कुछ अन्य फिल्मों में किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.
(Source: Twitter)