By  
on  

स्वरा ने ट्वीट कर की मुगल काल की तारीफ, नाराज ट्विटर यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पुराना आर्टिकल शेयर कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने शनिवार 13 जुलाई को इतिहासकार राणा सालवी का एक पुराना आर्टिकल ट्वीट किया जिसमें तर्क दिया गया है कि मुगलों ने अन्य बर्बर आक्रमणकारियों के बजाय भारत को समृद्ध बनाया हैं. स्वरा ने इस ट्वीट में लिखा है, 'Mughals made India rich'. 

आर्टिकल में में कहा गया है कि भले ही मुगल विजेता के रूप में भारत आए और फिर भी वे भारतीय बने रहे. लेकिन ट्विटर पर कई लोग इस बात से असहमत हैं. मशहूर ब्लॉगर और लेखक अर्नब रे ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मुगल एक जनसंहारक बल था और उनके शासन को यह कहते हुए सही नहीं ठहराया जा सकता कि उन्होंने भारत में विकसित सड़कें आदि बनवाए थे. ठीक उसी तरह जैसे हिटलर को यह कहकर जायज नहीं ठहरा सकते कि उसने युद्ध में तबाह जर्मनी को यूरोप की नंबर एक शक्ति बना दिया या फिर स्टालिन ने यूएसएसआर को सुपर-पावर बना दिया था'. 

इतिहासकार हिंडोल सेनगुप्ता ने भी ट्वीट करते हुए कहा "यह पूरी तरह से बकवास है, और आपको इस बात के लिए विशेष रूप से मध्यकालीन भारत का इतिहास पढ़ना चाहिए. वास्तव में मुगल भारत में ज्यादातर लोग पूरी तरह से गरीब थे, भले ही बहुत सा धन राजशाही और बड़े घरानो के हाथों में था. लेकिन मुगल भारत के लिए एक विनाशकारी अकाल थे.'

 

केवल इतना ही नहीं आम ट्विटर यूजर्स ने भी अपने तरीके से स्वरा को ट्रोल किया. यह पहली बार नहीं है कि जब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करने पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. फिल्मों की बात करे तो एक्ट्रेस ने अपने किरदारों से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. वह जल्द ही कुछ अन्य फिल्मों में किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive