बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ दस्तक दे दी है, दस्तक देने के साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के दौर की भी शुरुआत हो गई है. फिल्म के कंटेंट के साथ रितिक के अभिनय की भी काफी तारीफ हो रहीं हैं. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.83 करोड़ के कलेक्शन के साथ अपने सफर की शुरुआत की है.
इस तरह के विषय पर आधारित फिल्म के हिसाब से ये शुरुआत काफी अच्छी मानी जा रही है, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई में शानदार बढ़त हासिल की है. फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 18.19 करोड़ का बिजनेस करते हुए दो दिनों में कुल मिलाकर 30.02 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.
#Super30 has a turnaround on Day 2... Witnesses super growth at plexes of Tier-2 cities and also shows an upward trend in mass circuits... Will score big numbers on Day 3... Eyes ₹ 50 cr [+/-] weekend... Fri 11.83 cr, Sat 18.19 cr. Total: ₹ 30.02 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2019
इसके साथ ही आपको बता दें कि रितिक रोशन ने आखिरकार लगभग दो साल के ब्रेक के बाद, विकास बहल की 'सुपर 30' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है. यह फिल्म पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है, जो मुफ्त में वंचित बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें आईआईटी में एंट्री पाने के काबिल बनाते हैं. बता दें की बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी इस फिल्म ने कमाई के मामले में अपनी अच्छी शुरुआत की है.
(Source-Twitter)