भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का महत्वपूर्ण मिशन 'चंद्रयान 2' 15 जुलाई, 2019 को अंतरिक्ष की उड़ान भरेगा. मिशन की उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है और इस मौके पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसरो को बधाई देते हुए ट्वीट किया है जिसमें एक्ट्रेस ने गर्ल पॉवर को भी चीयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
सोनाक्षी ने ट्वीट में लिखा, 'भारत के सबसे महत्वपूर्ण स्पेस मिशन 'चंद्रयान 2' को महिलाएं लीड कर रही हैं. यह इसरो में पहली बार हुआ है. हमें अपनी स्पेस वूमेन पर गर्व है'. यह पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी गर्ल पावर को चियर कर रही हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने भारतीय स्पोर्ट वूमेंस को इंटरनेशनल एथलेटिक्स स्पर्धाओं में गोल्ड मैडल जीतने के लिए बधाई देते हुए प्रसंशा की थी.
One of India's most important and prestigious space missions, #Chandrayaan2, is led by women, which also happens to be a first for @isro! Proud of our spacewomen.
To the moon!!!#GirlPower #ISRO #MissionMangal pic.twitter.com/06D223AeI3
— Baby Bedi (@sonakshisinha) July 14, 2019
इसरो के अध्यक्ष के सिवन ने एक संवाददाता सम्मेलन में खुलासा किया कि 'चंद्रयान -2' टीम की 30 प्रतिशत महिलाएं हैं. बताते चले कि 'चंद्रयान 2' की प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुथैया वनिता और मिशन डायरेक्टर रितु करिदल हैं.
दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी फिल्म 'मिशन मंगल' में एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाएंगी, जो आगामी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके आलावा एक्ट्रेस फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में भी अभिनय कर रही हैं. यह एक हल्की-फुल्की कॉमिक फिल्म है जिसमें सेक्स को लेकर समाज में फैले मिथ को मुखरता से प्रदर्शित किया जाएगा. यह फिल्म 2 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.
(Source: Twitter)