शाहरुख खान और आर्यन खान की आवाज में फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी वर्जन का टीजर जारी होने के बाद फैंस द्वारा उसे खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म में शाहरुख ने 'मुसाफा' और आर्यन ने 'सिम्बा' के किरदार को अपनी आवाज से सजाया है. लेकिन एक बात जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वह बाप और बेटे की आवाजों के बीच की असमान समानता है.
लेकिन एक तरफ जहां सभी को फिल्म में शाहरुख खान और आर्यन खान की आवाज पसंद आ रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद को एक्टर द्वारा की गयी डबिंग पसंद नहीं आई. बता दें कि पाक एक्टर ने ट्वीट कर लिखा है, "प्लीज हिंदी डब कर इस आइकॉनिक फिल्म को ना खराब करें...शाहरुख खान के वॉइस ओवर में कोई अंतर नहीं है. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा वो अपनी फिल्मों के लिए करते हैं. कम से कम लायंस डब के लिए उन्हें अपने वॉइस एक्सप्रेशन को बदलना चाहिए था.''
Pls don’t destroy an iconic film with Hindi dub .. no difference in shahrukhs voice it is like any other V/O he does for his films . At least change your voice expression for a lions dub.
— Shaan Shahid (@mshaanshahid) July 11, 2019
इस ट्वीट के बाद एक ट्रोलर से जब पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद को पता चला की यह आवाज शाहरुख की नहीं बल्कि उनके बेटे की है, तब उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, " ये तो और भी ज्यादा खराब है. उसकी आवाज बिल्कुल उसके पिता से मिलती है, अपनी कोई पहचान नहीं है.''
James Earl Jones must be laughing.. what Shahrukh failed to understand if that the characters in the film are sketched according to the dubbing artists facial expressions .. if you see simba he resembles Matthew brodrick
— Shaan Shahid (@mshaanshahid) July 11, 2019
पाकिस्तानी एक्टर द्वारा किये गए ट्वीट के बाद उन्हें शाहरुख खान के फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है, जिसकी झलक आप नीचे शेयर किये गए ट्वीट्स में देख सकते हैं.
बता दें कि यह फिल्म अंग्रेजी और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी. 'लायन किंग' को जॉन फेवरियो डायरेक्ट कर रहे हैं.
(Source: Twitter)