By  
on  

रितिक रोशन स्टारर 'सुपर 30' बिहार में हुई टैक्स फ्री, आनंद कुमार ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

रितिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सुपर 30' पिछले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही है. बता दें कि शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 50 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. यह फिल्म बिहार के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार की असली जिंदगी पर आधारित है. जो 30 छात्रों को आईआईटी-जेईई की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करते है. ऐसे में आनंद कुमार के लगातार प्रयासों के कारण, रितिक रोशन की 'सुपर 30' को बिहार सरकार द्वारा टैक्स फ्री कर दिया गया है. 

इस बात की जानकारी देते हुए आनंद कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है, "सीएम नीतीश कुमार जी और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जी को 'सुपर 30' को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद. यह अधिक से अधिक लोगों को फिल्म देखने में मदद करेगा."

(यह भी पढ़ें: रितिक रोशन के शानदार प्रदर्शन से खुश, गर्वित पिता राकेश रोशन ने की 'सुपर 30' की तारीफ)

विकास बहल द्वारा डिरेक्टेड की गयी इस फिल्म में रितिक के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं. फिल्म में रितिक द्वारा भाषा के सही उच्चारण के साथ एक बिहारी गणित शिक्षक के किरदार को अपने भीतर बखूबी उतारने के लिए, हर तरफ उनकी तारीफ की जा रही है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive