By  
on  

बॉलीवुड को है आतिफ असलम की जरूरत: अमाल मलिक

भारतीय फिल्म संगीतकार अमाल मलिक ने एक ट्वीट में कहा है कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की कमी महसूस हो रही है.

पाकिस्तान के अखबार 'जंग' ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा है कि बॉलीवुड को आतिफ असलम की कमी खल रही है और आतिफ अभी भी भारतीय संगीतकारों की पहली पसंद बने हुए हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि आतिफ असलम के एक भारतीय प्रशंसक ने ट्वीट किया, 'कृपया आतिफ असलम पर से प्रतिबंध हटा लें. वह एक शानदार गायक और बेहतरीन इनसान हैं. हम बॉलीवुड में आतिफ असलम के गाने चाहते हैं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#12bajay His rock song releasing on the 12th december 2018 #atifaslam #fans #musicforlife

A post shared by Atif Aslam (@atifaslam) on

इस ट्वीट से सहमति जताते हुए अमाल मलिक ने ट्वीट किया कि उन्हें भी आतिफ असलम की कमी महसूस होती है.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था जिस दौरान आतिफ समेत तमाम पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive