सदाबाहर अभिनेता ऋषि कपूर पिछले साल से यूएस में अपने कैंसर का इलाज करवा रहे है. कुछ दिनों पहले ही उनके कैंसर मुक्त होने की खबर भी आई थी और तब से उनके फैंस उनकी स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ऋषि ने मुंबई मिरर के साथ हुए तजा इंटरव्यू में बताया है कि उनका ट्रीटमेंट अभी पूरा नहीं हुआ है. साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि ट्रीटमेंट के बीच के समय को वह न्यूयॉर्क में किस तरह बिताते है.
एक्टर ने कहा, 'मेरे अच्छे स्वास्थ्य की प्राथना करने के लिए मेरे परिवार, मित्रों और फैंस को धन्यवाद. मैं फिलहाल ठीक हूं. मेरा कैंसर भी अब खत्म हो गया है. लेकिन मै अभी भी अंडर ट्रीटमेंट हूं. मैंने अपने डॉक्टर्स से बात की है. उन्होंने मुझे बताया है कि मेरा एक ट्रीटमेंट और होना है'.
उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान होने वाले अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'समस्या ट्रीटमेंट नहीं है. बल्कि उस दौरान होने वाले रिएक्शन हैं. एक ट्रीटमेंट से दुसरे तक करीब 6 हफ्तों का गैप होता है. तब तक मै घूम फिर कर एक नॉर्मल लाइफ जीता हूं. मुझे न्यूयॉर्क में रहते हुए 9 महीने 16 दिन हो चुके है. अब घर की बहुत याद आती है'.
ऋषि ने भारत वापसी को लेकर एक तय समय तो नहीं बताया है. लेकिन वह सितम्बर महीने में अपने जन्मदिन के आस-पास घर वापस आ सकते है. बताते चले कि न्यूयॉर्क जाने से पहले ऋषि ने फिल्म 'झूठा कहीं का' की शूटिंग थी. यह फिल्म आगामी 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
(Source: Mumbai Mirror)