वेटरन एक्टर ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क में अपने कैंसर के इलाज के लिए ठहरे हुए हैं. एक्टर ने ट्रीटमेंट के लिए रवाना होने के पहले अपनी एक फिल्म 'झूठा कहीं का' की शूटिंग की थी. प्रोड्यूसर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अचानक कर दिया था. जिसके बाद से मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि ऋषि फिल्म रिलीज से खुश नहीं है. लेकिन एक्टर ने मुंबई मिरर के साथ हुए ताजा इंटरव्यू में इन खबरों का खंडन किया है.
ऋषि से जब यह पूछा गया कि क्या वे फिल्म 'झूठा कहीं का' की अचानक रिलीज के चलते फिल्म प्रोड्यूसर्स से नाखुश है तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा, 'हां मैंने भी इन खबरों को ट्विटर पर पढ़ा है और मै इन सभी रिपोर्ट्स को लेकर बेहद अपसेट हूं. मैंने मीडिया में किसी से भी ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं इस बात से सहमत ही कि कुछ लोग कुछ भी उल्टा-सीधा लिख देते हैं. जिसकी वजह से बाद में कॉन्ट्रोवर्सी होती है. मैंने यह कब कहा कि मैं प्रोड्यूसर्स से अपसेट हूं? जो भी हुआ वह ठीक नहीं था.'
ऋषि के अनुसार वह सितंबर तक भारत लौटेंगे. वह इस समय पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन उनका इलाज अब तक चल रहा है. फिल्म 'झूठा कहीं का' में ऋषि के अलावा जिमी शेरगिल और ओमकार कपूर अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन समीप कांग ने किया है. 'झूठा कहीं का' 19 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(Source: Mumbai Mirror)