सिंगापुर में तीसरी बार आयोजित हो रहे साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिग्गज तमिल निर्देशक के.भारतीराजा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 30 अगस्त को होगा.
भारतीराजा तमिल फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म डायरेक्टर हैं. उन्होंने 1977 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें अपनी फिल्मों में ग्रामीण जीवन के यथार्थवादी और संवेदनशील चित्रण के लिए जाना जाता है.
भारतीराजा को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड (साउथ) समेत कई खिताबों से नवाजा जा चुका है.
रॉजर गार्सिया की अध्यक्षता में जूरी पैनल में दुनिया भर की प्रख्यात फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी.
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर श्रीनिवासन नारायण ने कहा है कि ‘ये हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारे इस फिल्म महोत्सव में ये तमाम दिग्गज फिल्म मेकर्स शामिल हो रहे हैं.’
(Source-Peepingmoon)