भारत के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में से एक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है. यह फेस्टिवल विक्टोरियन गवर्नमेंट द्वारा आयोजित किया जाता है. इस बार नॉमिनेशन में अपने अलग कंटेंट के लिए जानी जाने वाली फिल्में नॉमिनेट हुई हैं.
बताते चले कि इस साल फेस्टिवल में 58 से अधिक फिल्मों को चुना गया और सभी फिल्में लगभग 21 भाषाओं में प्रदर्शित की जाएंगी. फेस्टिवल 8 अगस्त को मेलबर्न के पैलैस थिएटर में आयोजित किया जाएगा, जो शहर का एक प्रतिष्ठित लैंडमार्क माना जाता है.
इस बार ज्यूरी सदस्योंके रूप में जूल बिलकॉक, जो 'Moulin Rogue' के लिए एकेडमी अवार्ड विनर हैं. महान फिल्मकार और पटकथा लेखक फ्रेड शेप्सी, का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अन्य जूरी सदस्य भी 'Macbeth' और 'First Reformed' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के साल 2019 के लिए नॉमिनेशन यहां हैं.
बेस्ट फिल्म :
'अंधाधुन'
'गली बॉय'
'बधाई हो'
'सुई धागा'
'सुपर डीलक्स'
बेस्ट इंडिक फिल्म :
'विडो ऑफ साइलेंस'
'बुलबुल कैन सिंग'
'The Gold-Laden Sheep and the Sacred Mountain'
'नामदेव भाऊ'
'भोंसले'
'चस्किट'
'भोगा खिड़की'
बेस्ट डायरेक्टर :
श्रीराम राघवन फॉर 'अंधाधुन'
जोया अख्तर फॉर 'गली बॉय'
त्यागराजन कुमारराजा फॉर 'सुपर डीलक्स'
रीमा दास फॉर 'बुलबुल कैन सिंग'
प्रवीण मोरछले फॉर 'विडो ऑफ साइलेंस'
झानू बरुआ फॉर 'भोगा खिड़की'
अभिषेक चौबे फॉर 'सोनचिरैया'
बेस्ट एक्ट्रेस :
तब्बू फॉर 'अंधाधुन'
नीना गुप्ता फॉर 'बधाइ हो'
आलिया भट्ट फॉर 'गली बॉय'
रितुपर्णा सेनगुप्ता फॉर 'अहा रे'
जिगमीत देवा ल्हामो फॉर 'चुस्किट'
जरीफा वाहिद फॉर 'भोगा खिड़की'
बेस्ट एक्टर :
आयुष्मान खुराना फॉर 'अंधाधुन'
रणवीर सिंह फॉर 'गली बॉय'
विजय सेतुपति फॉर 'सुपर डीलक्स'
मनोज बाजपेयी फॉर 'भोंसले'
अमिताभ बच्चन फॉर 'बदला'
विक्की कौशल फॉर 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक'
नामदेव गुरव फॉर 'नामदेव भाउ'
(Source: PeepingMoon)