एक्टर रणवीर सिंह पिछले 5-6 महीनों से अपनी अपकमिंग मूवी '83' के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. वह केवल खुद को एक क्रिकेटर के परिवेश में ही नहीं ढाल रहे हैं. बल्कि वह अपनी डाइट को भी खास तरह से मेंटेन कर रहे हैं. रणवीर की डाइट को मॉनिटर कर रहे मुंबई स्थित POD सप्लाई डाइटरी के को-फाउंडर अनमोल सिंघल. जिन्होंने एक न्यूज पोर्टल के साथ बात चीत में रणवीर की मौजूदा डाइट के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, 'रणवीर को इंडियन फूड बहुत पसंद हैं. इसलिए हम उनकी डाइट के रिस्ट्रिक्शन को ध्यान में रखते हुए उनके खाने में विविधता लाते हैं. पिछले कुछ महीनों में रणवीर को प्रोटीन से भरपूर आहार दिया जा रहा है. उनका पसंदीदा भोजन है जलेपीनो और क्रिस्प बेकन ऑमलेट. इसके अलावा मिक्स्ड नट्स और फ्रेश बेरीज भी उनकी डाइट का हिस्सा है'.
उन्होंने आगे यह भी बताया कि चार शेफ शूटिंग के दौरान रणवीर की डाइट को मॉनिटर करने के लिए टीम के साथ लंदन भी गए थे.
रणवीर सिंह फिल्म ‘83’ में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 विश्वकप विजेता बनने के सफर को दर्शाया जायेगा. यह फिल्म साल 2020 में अप्रैल के महीने में रिलीज होगी.
(Source: Mid Day)