एक्टर संजय दत्त ने मराठी पेशकश 'बाबा' के साथ रीजनल सिनेमा में कदम रखा है. संजय द्वारा प्रोड्यूस्ड इस फिल्म के गाने और टीजर को हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म का ट्रेलर भी संजय ने खुद लॉन्च किया है. जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा है. फिल्म के विषय में मीडिया से बात-चीत के दौरान संजय ने इसे प्रोड्यूस करने के कारणों से भी पर्दा उठाया.
एक्टर ने कहा, 'जब मैं फिल्म नैरेशन के लिए बैठा, मुझे यकीन था कि मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस करूंगा. क्योंकि मैं हमेशा अच्छे कंटेंट से जुड़ना चाहता था. मैंने यह फिल्म जानबूझकर मेरे पिता (सुनील दत्त) को डेडिकेट नहीं की है. लेकिन वह मेरी ताकत थे. मेरा मानना है कि एक बच्चा जिस व्यक्ति को पहले देखता है वह उसका पिता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'डायरेक्टर राज गुप्ता को इस फिल्म का क्रेडिट जाता है. जब वे मेरे पास आए, तो टाइटल सुनकर मुझे बेहद खुशी हुई. वैसे भी हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करना दिलचस्प होता है'.
फिल्म बाबा की बात करें तो ये ऐसे कपल की कहानी है जो सुनने और बोलने में असमर्थ है. लेकिन वो अपने बच्चे को बेहतर परवरिश देने की कोशिश कर रहें है. लेकिन हालातों के चलते उन्हें अपने बेटे की कस्टडी लेने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने पड़ती है. फिल्म में दीपक डोबरियाल, नंदिता धुरी, अभिजीत भट्टाचार्य और स्पृहा जोशी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म आगामी अगस्त के महीने में रिलीज होगी.
(Source: Mid Day)