By  
on  

रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ के लिए आई एक और खुशखबरी,बिहार के बाद राजस्थान में भी हुई टैक्स फ्री

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है, फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है, फिल्म के विषय से लेकर रितिक रोशन के अभिनय तक की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है.

आपको बता दें कि रितिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ को बिहार में टैक्स फ्री कर दिया गया था, अब इस पहल में एक और राज्य आगे आया है, वो है राजस्थान, जी हां, बिहार के बाद राजस्थान में भी रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ टैक्स फ्री हो गई है.

 

इस बात की जानकारी राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट करते हुए दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सुपर 30’ आनंद कुमार की प्रेरित करने वाली जिंदगी पर आधारित फिल्म है. ये शानदार विल पावर और दृढ़ निश्चय का एक बेहतरीन उदाहरण है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. मैं राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करता हूं.’

अशोक गहलोत ने आगे लिखते हुए ये भी कहा है कि आज के युवाओं को इस फिल्म से प्रेरणा लेनी चाहिए कि आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं.

 

(Source-Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive