By  
on  

अपनी मां कृष्णा राज कपूर के निधन पर ना पहुंच पाने पर ऋषि ने तोड़ी चुप्पी कहा- 'वह समय मेरे लिए दर्दनाक था'

अभिनेता ऋषि कपूर पिछले साल 29 सितंबर को अपने कैंसर के इलाज के लिए युएस रवाना हुए थे और उसके दो दिन बाद ही उनकी माता कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया था. एक्टर अपनी मां के अंतिम संस्कार में सम्मिलित नहीं हो पाए थे.  हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में ऋषि ने इस विषय पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. 

एक्टर ने कहा, 'यह मेरे लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं 29 सितंबर को अमेरिका के लिए भारत से रवाना हुआ था और मेरी मां का निधन 1 अक्टूबर को हो गया था. हालांकि कि उन्हें पता था कि मैं एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा हूं. वह पूरा समय मेरे लिए दर्दनाक था. पर मैं अपनी समस्या से घिरा हुआ था'. 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करू. मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था. क्योंकि मुझे यहां न्यूयॉर्क में रहना था. मेरे भाई (रणधीर कपूर) ने मुझसे कहा कि जब तक मैं वापस आऊंगा, तब तक बहुत देर हो चुकी होगी. इसके अलावा तब मेरे पास वापस आने की सहनशक्ति या ताकत भी नहीं बची थी. 

बताते चले कि ऋषि अब कैंसर से मुक्त हैं. हालांकि उनका ट्रीटमेंट अभी भी चल रहा हैं.  उनकी पत्नी नीतू कपूर न्यूयॉर्क में उनका ख्याल रख रही हैं. वह सितम्बर के महीने के आस-पास स्वदेश वापसी करेंगे.

(Source: Times of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive