किसी भी व्यक्ति के लिए यह सुनना या जानना कि वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित है, बेहद मुश्किल होता हैं. एक्टर ऋषि कपूर भी पिछले साल सितम्बर के महीने में कैंसर से ग्रस्त पाए गए थे. ऋषि ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि जब उन्हें इस बीमारी का पता चला तो उन्होंने कैसे रियेक्ट किया था.
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि बीमारी का पता चलने पर था जिससे उन्हें साहस मिला था तो ऋषि ने जवाब दिया, 'मेरे पास उस समय प्रतिक्रिया देने का वक्त नहीं था. मैं दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और वह मेरी नई फिल्म की शूटिंग का छठा दिन था. उस दिन मेरा बेटा (रणबीर कपूर) और मेरा एक क्लोज फैमली रिलेटिव दिल्ली आए और उन्होंने मेरे फिल्ममेकर्स से बात की और उन्हें इस समस्या के बारे में बताया.
उन्होंने आगे कहा, ' उस दिन शाम तक वे मुझे मुंबई ले गए और कुछ ही समय के बाद हम न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए थे. मेरे पास उस वक्त आत्मनिरीक्षण करने का समय बिल्कुल भी नहीं था. रणबीर ने जबरदस्ती मुझे एयरक्राफ्ट में बिठाया और मेरे साथ न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी. वैसे भी इन विषयों पर स्वीकृति धीरे-धीरे आती है'.
ऋषि ने युएस जाने से पहले फिल्म 'झूठा कहीं का' की शूटिंग की थी. 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
(Source: Times of India)