By  
on  

मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' है नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया का हिस्सा

'चांदनी बार', 'पेज 3', 'कॉरपोरेट', 'जेल', 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'फैशन' जैसी फिल्मों के बाद मधुर भंडारकर की 'इंदु सरकार' बनने जा रही है नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया का हिस्सा. समीक्षकों द्वारा पसंद की गयी इस फिल्म को साल 2017 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 के बीच लगाए गए इमरजेंसी पर आधारित है. 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भंडारकर द्वारा निर्देशित इन सभी फिल्मों की कहानी सामाजिक रूप से प्रासंगिक हैं और इसलिए उनकी इस फिल्म को संरक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए NFAI में प्रलेखित किया गया है.

(यह भी पढ़ें: हमेशा से एक्शन फिल्म करना चाहता था : मधुर भंडारकर)

भंडारकर की इस फिल्म में एक्ट्रेस कृति कुल्हारी ने अपने कंधों पर लीड रोल को खूबसूरती से निभाने की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है.

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive