एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की झोली इन दिनों फिल्मों से भरी हुई है. उनकी दो डिफरेंट कंटेंट की फिल्में जहां अगले महीने रिलीज होने को तैयार है. वहीं वह कुछ और खास स्टोरी लाइन वाली फिल्में भी शूट कर रही हैं. एक न्यूज पोर्टल से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने अपने करियर के मौजूदा दौर के बारे में बताते हुए अपना अनुभव शेयर किया.
सोनाक्षी ने कहा, 'जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी. तब मैं सर्वोत्कृष्ट हिंदी फिल्म की नायिका थी और उस समय जिस तरह की फिल्में मुझे ऑफर की गई थीं, वे सब मसाला एंटरटेनमेंट थी. लेकिन 'लुटेरा' के बाद मेरे करियर का परिदृश्य बदल गया. 'विक्की डोनर' और 'शुभ मंगल सावधान' में सेक्स से संबंधित मुद्दों से निपटने की शानदार स्क्रिप्ट थी. लेकिन पहली बार इस तरह के मुद्दे की कहानी को एक महिला नायक के दृष्टिकोण से 'खानदानी शफाखाना' में सुनाया जा रहा है. इसलिए यह मेरे करियर का एक दिलचस्प समय है'.
Ladki hoke 'वो' wale clinic jaaungi? और नहीं तो क्या! Main toh jaaungi, aap bhi pahoncho, #KhandaaniShafakhana, 2nd August को! pic.twitter.com/XNhpvkkW6e
— Baby Bedi (@sonakshisinha) July 19, 2019
एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग मूवी 'मिशन मंगल' के बारे में बताते हुए कहा, 'यह वुमेनहुड को सेलिब्रेट करने वाली फिल्म है. इसके साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात हैं'. उन्होंने फिल्म 'दबंग 3' के बारे बोलते हुए कहा 'मैं आज इंडस्ट्री में सलमान खान की वजह से हूं. उन्होंने मुझसे कभी नहीं पूछा कि क्या मैं दबंग करना चाहती हूं? उन्होंने सिर्फ मुझे बताया कि मैं यह कर रही हूं और तब से आज तक मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा'.
सोनाक्षी की अगली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' आगामी 2 अगस्त को रिलीज हो रही हैं. जबकि उनकी मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार, विद्या बालन और तापसी पन्नू जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
(Source: Mid Day)