By  
on  

चेक बाउंसिंग केस में ऑरिजिनल 'साकी साकी' गर्ल कोएना मित्रा को हुई 6 महीने की जेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्र चेक बाउंसिंग सास में फंस गई है. जिसके बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने उन्हें 6 महीने की जेल की सजा सुनाई है. दरअसल, पूनम सेठी नाम की एक मॉडल ने 2013 में कोएना के खिलाफ केस दर्ज कराया. पूनम ने कोएना पर 22 लाख रुपए न देने का आरोप लगाया. बता दें, इस मामले में कोर्ट ने कोएना से 1.64 लाख रुपये की ब्याज सहित 4.64 लाख रुपये देने का आदेश भी दिया है.

हालांकि साकी- साकी गर्ल ने इन इल्जामों को गलत बताया और हायर कोर्ट में केस लड़ने का चयन किया है. सुनवाई के दौरान कोइना ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पूनम सेठी की फाइनैंशल कंडिशन ही ऐसी नहीं है कि वह 22 लाख रुपये उधार दे सकें. इसके अलावा कोइना ने पूनम पर उनके चेक चोरी करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि कोइना के इन आरोपों को मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया.  

पूनम के अनुसार 22 लाख रुपये का उधार चुकाने के लिए कोएना ने उन्हें 3 लाख रुपये का एक चेक दिया था, जो बाद में बैंक में पैसे ना होने के कारण बाउंस हो गया. इस सिलसिले में 19 जुलाई 2013 को पूनम ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा, लेकिन उसके बावजूद कोएना इस राशी का भुगतान नहीं कर पाई. इसी के बाद 10 अक्टूबर 2013 में पूनम ने इसी सिलसिले में कोएना के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. कोएना ने भी पूनम पर चेक चोरी करने के आरोप लगाया. लेकिन कोएना के इन्हीं सब आरोपों को मजिस्ट्रेट जज केतकी छवन ने बेकार और गलत बताया है. साथ ही साथ उन्हें 6 महीने की जेल भी सुनाई है.

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive