By  
on  

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में आयोजित होगा फिल्म 'मिशन मंगल' का प्रीमियर

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' से एक और गर्व का विषय जुड़ गया है. खबर के अनुसार मेलबर्न में आयोजित होने जा रहे 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'मिशन मंगल' के ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर को होस्ट करेगा. इसमें दिलचस्प यह भी है की यह फेस्टिवल फिल्म का पहला फिल्म फेस्टिवल साबित होगा. 

फिल्म की स्क्रीनिंग भारतीयों के लिए विदेशी भूमि पर अपना इंडिपेंडेंस-डे स्पेशल तरह से मनाने का एक अवसर भी दे रही हैं. इस अवसर पर इंडियंस, दुनिया के सामने खड़े होकर भारत के वैज्ञानिकों की सफलता और मेहनत की शौर्यगाथा को सुनाएंगे. अपनी ओरिजनल रिलीज के ठीक एक दिन पहले फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर किसी बिजनेस फिल्म के लिए लिए थोड़ा नया है. लेकिन 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' इसे ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने प्रतिबद्धता से शो करने के लिए तैयार है.

'मिशन मंगल', नारी शक्ति और देशभक्ति के को समर्पित है. यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने साल 2014 में मार्स ऑर्बिटर मिशन में योगदान दिया था. डायरेक्टर जगन शक्ति द्वारा निर्देशित, 'मिशन मंगल' में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कृति कुल्हारी, निथ्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं. फिल्म आगामी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. 

(Source: PeepingMoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive