सैफ अली खान ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह की फिल्में चुनीं हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. 'ओमकारा','गो गोवा गॉन', 'बुलेट राजा' और 'कालाकाण्डी' जैसी फिल्मों ने एक नए सब्जेक्ट और नए कंटेंट को बॉलीवुड परदे पर उतारा. और यह कहना भी गलत नहीं है कि पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के पर्दे पर कई बोल्ड और प्रोग्रेसिव सोच के विषयों पर बनीं फिल्में रिलीज हुई हैं और उससे भी अच्छी बात यह है कि लोग इन्हे पसंद भी कर रहे हैं.
ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू एक दौरान सैफ ने इस बदलते बॉलीवुड के बारे में खुलकर बात की है और कहा है कि बॉलीवुड अब बहुत बड़ा हो रहा है और यह हॉलीवुड जैसा बन रहा है. सैफ ने कहा, "मेरे लिए, यह दुनिया का सबसे बड़ा पेशा है. मैं यंग अलाया जो मेरे साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' में हैं को बता रहा था कि वह भाग्यशाली है कि वह इस तरह की फिल्मों में आ रही है, जब भारतीय फिल्म उद्योग संभवत: सबसे रचनात्मक है. यह किसी तरह के पुनर्जागरण के बीच में है, जैसे कि यह 1950 या 60 के दशक में था. मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई समय है बॉलीवुड में एंट्री करने का. हर किसी के बच्चे अब बॉलीवुड में शामिल होना चाहते हैं, और इसका मतलब है कि अब बॉलीवुड में तरह तरह के लुक्स, रोल्स और कंटेंट देखने मिलेगा. हमारे मन में जो स्थिर रूढ़ियाँ थीं, वे लगातार टूटती जा रही हैं. फिल्म बिजनेस सच में काफी बड़ा हो रहा है और अब यहां सभी के लिए बहुत जगह है. मैं बहुत खुश हूं कि अब बॉलीवुड फिल्म माफिआ के कंट्रोल से बाहर आ जाएगा, जहां लोग कोशिश सबकुछ नियंत्रण करने की कोशिश करते हैं... यह (बॉलीवुड) बहुत बड़ा होने जा रहा है, और हॉलीवुड की तरह बन रहा है."
सैफ के आनेवाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही बहुचर्चित शो 'सेक्रेड गेम्स 2' में दिखाई देने वाले हैं. इस शो में उनके किरदार का इंट्रोडक्शन वीडियो हाल ही में रिलीज हुआ है.
(Source: Hindustan Times)