By  
on  

'द लॉयन किंग' ने भारत में वीकेंड पर की 65.19 करोड़ की कमाई

डिज्नी की नई पेशकश 'द लॉयन किंग' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में यानी तीन दिन में 65 करोड़ रुपये की कमाई की है. जॉन फेवरू ने सिंबा के रोमांच को वापस लाने के लिए इसी नाम के 1994 में आए डिज्नी क्लासिक को फिर से बनाया है और नए अवतार में दर्शकों के सामने पेश किया है. फिल्म निर्माता इससे पहले 'द जंगल बुक' लेकर आए थे, जो 2016 में दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह सिंबा अपने खलनायक चाचा स्कार द्वारा बार-बार नीचे गिराए जाने के बाद भी अवसरों के सहारे खुद को उंचाइयों पर लेकर जाता है. भारत में यह फिल्म 2,140 पर्दो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में 19 जुलाई को रिलीज की गई. 

फिल्म ने तीन दिन में 65.19 करोड़ की कमाई की है.

फिल्म ने पहले दिन  13.17 करोड़ रुपये की कमाई थी, वहीं दूसरे दिन इसने 22.8 करोड़ का कलेक्शन किया. 

फिल्म के हिंदी वर्जन में किंग मुफासा को शाहरुख खान और सिंबा को आर्यन खान ने आवाज दी है.

(Source: IANS)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive