बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. उत्तरप्रदेश, राजस्थान और बिहार में टैक्स फ्री भी हो चुकी फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सफर भी जारी है. फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म 'सुपर 30' ने शुक्रवार पहले दिन 12 जुलाई को 12 करोड़, दूसरे दिन 18 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 20.50 करोड़ रुपए, चौथे 7 करोड़ रुपए, पांचवे दिन 6.50 करोड़ रुपए और छठे दिन 6.25 करोड़ रुपए सांतवें दिन 5.62 और आठवें दिन 4.56 करोड़ रुपए, नौवी दिन 8.53 करोड़ रूपये और अपने दसवें यानी संडे को 11.68 करोड़ रूपये की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में 100.58 करोड़ रूपये की कुल कमाई अपने नाम कर ली है.
(यह भी पढ़ें: 'सुपर 30’ की सफलता ने याद दिलाई रितिक रोशन को अपनी डेब्यू फिल्म ‘कहो न प्यार है’, कहा-‘भावनाएं वही हैं’)
बिहार में जन्मे आनंद कुमार के जीवन पर बनी 'सुपर 30’ को के विषय को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिख रहे हैं. इस फिल्म ने दर्शकों के साथ ही साथ समीक्षकों का ध्यान भी अपनी और आकर्षित किया है.
(Source-Twitter)