By  
on  

शॉर्ट फिल्म 'नटखट' से प्रोड्यूसर के रूप में डेब्यू करेंगी विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'मिशन मंगल' के प्रमोशन में व्यस्त है. यह सभी जानते है कि वह दर्शकों के सामने अपने अभिनय से कुछ नया पेश करने में सफल रहती हैं. लेकिन इस बार विद्या एक्टिंग से नहीं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर ऑडियंस के सामने बेहद अहम मुद्दे को प्रस्तुत करेंगी. एक्ट्रेस भारत में होने वालीं बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह खबर दी है. 

शार्ट फिल्म का टाइटल 'नटखट' रखा गया है. फिल्म को अनुकंपा हर्ष और शान व्यास द्वारा को-राइट किया गया है. शान ने फिल्म 'मसान' और 'शाहिद' जैसी बहुचर्चित फिल्मों का निर्माण किया है. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के साथ हाथ मिलाया है. और वह इसमें अभिनय भी कर रही हैं.

इस फिल्म के बारे में विद्या ने कहा, 'यह एक पॉवरफुल स्टोरी है. जिसने मुझे आकर्षित किया है. इसलिए मुझे इस कहानी में अभिनय करने की इच्छा हुई और साथ ही मैं इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी बन गई. यह फिल्म फेक पैरेंटल-शिप के कल्चर, रिलेशनशिप और इनोसेंस को प्रदर्शित करेगी जिसे इससे पहले स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया है'.

फिल्म के डायरेक्टर शान इसे कुछ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पर भी प्रदर्शित करना चाहते हैं. इसके साथ ही विद्या की मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' भी अगले महीने 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार, तपसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं.

(Source: Instagram\ Mid Day)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive