By  
on  

भारत में 'द लायन किंग' ने 4 दिन में 74 करोड़ से अधिक कमाए

डिजनी की फिल्म 'द लायन किंग' ने 19 जुलाई को अपनी रिजीज के बाद से सोमवार तक 74.59 करोड रुपये का व्यापार कर लिया है। फिल्म को भारत में 2,140 स्क्रीन पर हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।

भारत में रिलीज के चौथे दिन फिल्म का सोमवार को व्यापार 9.4 करोड़ रुपये रहा, जिसके साथ ही इसका अब तक का कलेक्शन 74.59 करोड़ रुपये हो गया है।

2 घंटे से भी छोटी इस फिल्म को आप इंटरवल के बिना भी देख सकते हैं। फिल्म में शाहरुख और आर्यन की शानदार आवाज के अलावा म्युज़िक की बात की जाए तो अरमान मालिक और सुनिधि चौहान की आवाज भी कहानी में गानों के माध्यम से ब्लेंड हो जाती है. बैकग्राउंड स्कोर और गाना 'हकूना मटाटा' भी काफी इम्प्रेसिव है। 'सबकुछ एक तरह और यह बात एक तरफ कि, 'द लायन किंग' किसी भी तरीके से डब नहीं लगती, यह एक ओरिजिनल फिल्म का फील देती है और इसका श्रेय इस फिल्म से जुड़े हर इंसान को जाता है।

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive