By  
on  

कबीर सिंह के बचाव में शहीद कपूर, कहा- ‘हम चाहते थे कि आप समझे कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है’

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया है, इसी के साथ फिल्म को कई लोगों ने महिला विरोधी भी करार दिया है, जिसकी वजह से कई जगह फिल्म को आलोचना भी झेलनी पड़ी है.

फिल्म के बचाव में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने मोर्चा जरूर संभाला था लेकिन उन्होंने भी थप्पड़ सीन का बचाव करते हुए कुछ ऐसा बोल दिया था कि लोगों ने उन्हें भी आड़े हाथों ले लिया था, उस बयान को लेकर निर्देशक को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था.

अब इस बारे में खुद शाहिद कपूर ने इंटरव्यू में कुछ कहा है, शाहिद ने फिल्म का बचाव करते हुए लीडिंग डेली को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि ‘कबीर सिंह को बनाने का मकसद यही था कि दर्शक जाने कि इस किरदार का व्यवहार कंट्रोल से बाहर है.’

शाहिद ने आगे कहा कि ‘यदि कबीर प्रीती को थप्पड़ नहीं मारता तो क्या उसने और कुछ भी जो किया था वो सही कहलाता?, हम चाहते थे कि लोग समझे की ये सही नहीं है, इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. कबीर सिंह की हो शख्स जिसके ऊपर ये फिल्म है और वही इस फिल्म की परेशानी भी है, वो फिल्म का नायक भी है और खलनायक भी है.’

इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ तेलुगू सुपरहिट मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक थी. जिसे हिंदी दर्शकों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया है और फिल्म यहां सुपरहिट साबित हुई है.

 

(Source: Bollywood Hungama)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive