By  
on  

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रिलीज से पहले सेक्सोलॉजिस्ट को दिखाई जाएगी सोनाक्षी सिन्हा की ‘खानदानी शफाखाना’

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली कॉमेडी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के मेकर्स को दिल्ली के एक सेक्सोलॉजिस्ट विजय एबट के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने के लिए रखा है. एबट का यह आरोप है कि फिल्म उन्हें और उनके पेशे को बदनाम करती है. फिल्म में सोनाक्षी को उनके मामा के निधन पर एक सेक्स क्लीनिक विरासत में मिलता है.

सिंगल जज बेंच जस्टिस राजीव सहाय एंडला ने सुपरकैसेट्स को कहा है कि वो सेक्सोलॉजिस्ट को अपनी फिल्म इस 26 जुलाई को दिखा दें ताकि अगर सच में किसी तरह से उनके पेशे को नुकसान पहुंच रहा है तो उसपर 29 जुलाई  सुनवाई की जा सके.

(यह भी पढ़ें: 'खानदानी शफाखाना' की डायरेक्टर शिल्पी दास गुप्ता ने कहा - महत्वपूर्ण है 'सेक्स टॉक')

 कोर्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, "फिल्म के संबंध में कोई बयान नहीं दिया जाएगा और फिल्म की कोई भी जानकारी किसी को भी नहीं दी जाएगी. प्राइमा फेशी कंटेन्शन से संतुष्ट नहीं हैं. 1 जून 2001 से ट्रेडमार्क का उपयोग नहीं किया गया है."

इसके अलावा अदालत ने निर्देश जारी किया है कि देखे गए फिल्म के ट्रेलर और अन्य सामग्री सेक्सोलॉजिस्ट की प्रतिष्ठा को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. फिल्म का डायरेक्शन डेब्यूटेंट डायरेक्टर शिल्पी दासगुप्ता ने किया है और इसमें बादशाह, वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और प्रियांश जोरा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है.

(Source: PTI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive