शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘कबीर सिंह’ को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार से नवाजा है, इसका नतीजा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में साफ तौर से देखने को मिल रहा है. फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म को कई विरोधाभाषी स्वर का भी सामना करना पड़ा है, फिल्म का विरोध करने वालो ने इस फिल्म को महिला विरोधी करार दिया है.
‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद कल ही लीडिंग डेली की रिपोर्ट आई थी जिसमे ये कहा गया था कि इस फिल्म की सफलता के बाद शाहिद कपूर ने अपनी फीस बढ़ा दी है, इसके साथ ही उस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि शाहिद ने अपनी अगली फिल्म के लिए 40 करोड़ रूपए की डिमांड की है. रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद ने ये डिमांड तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक के लिए की है.
अब शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में इन रयूमर्स पर खुद बात की है, इस पर बोलते हुए अभिनेता ने कहा है कि ‘कबीर सिंह' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है और उनका बैंक बैलेंस उतना ही है जितना 'कबीर सिंह' के रिलीज होने से पहले था. शाहिद ने यह भी कहा कि फिल्म से अगर कोई पैसा बना रहा है तो वह प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुराद खेतानी हैं. मुझे पैसों के लिए दूसरे प्रोजेक्ट को साइन करना पड़ेगा.’
(Source: Bollywood Hungama)