शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन आज के समय में भी ये फिल्म खबरों में बनी हुई है. इस फिल्म ने जितना अच्छा बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है, फिल्म को लेकर विवाद भी उतना ही हुआ है, विरोध करने वालों ने इस फिल्म को महिला विरोधी बताया है.
सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर दो तरह की राय देखने को मिली हैं, फिल्म के बचाव में जब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा आए थे, तो उन्होंने एक ऐसा तर्क दे दिया था जिसकी वजह से उनको भी ट्रोल होना पड़ गया था. शाहिद कपूर ने फिल्म के बचाव में कहा है कि ‘मुझे लगता है कि लोगों ने ‘कबीर सिंह’ को निशाना बनाया है, फिल्म संजू के 300 लड़कियों संग सोने वाले बयान पर किसी ने कुछ नहीं बोला था.’
लीडिंग डेली से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा है कि ‘इससे पहले भी फिल्में आईं थीं, जिनके किरदार इसी तरह थे, लेकिन तब लोगों ने कुछ नहीं बोला था. फिल्म ‘संजू’ में ही एक सीन था जिसमे शख्स अपनी पत्नी से बोलता है कि वो 300 से ज्यादा लड़कियों के साथ सोया है, तब भी किसी ने रिएक्ट नहीं किया था, वैसे तो बिलकुल नहीं किया था जैसे ‘कबीर सिंह’ को ट्रोल कर रहे हैं.’
हालांकि शाहिद ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म ‘संजू’ को खूब एन्जॉय किया था. एक्टर ने कहा- 'ये नहीं कहना चाहिए कि मैंने ‘संजू’ मूवी को पसंद नहीं किया. मुझे फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी, मैंने फिल्म उस कैरेक्टर की जिंदगी के लिए देखी थी.’
(Source-Hindustan Times )