By  
on  

'कारगिल विजय दिवस' के 20 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भारत ने साल 1999 में करगिल युद्ध में 26 जुलाई को जीत हासिल की थी. तभी से हर साल इस दिन को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है.  इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस बड़े संघर्ष के 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर बॉलीवुड सुपरस्टार और भारतीय सेना को हमेशा सम्मान देने वाले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर भारत के वीर सपूतों को ट्रिब्यूट दिया है. 

उन्होंने लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित किताब 'Indias Most Fearless 2' की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं किताबों में ज्यादा नहीं रहता हूं, लेकिन आज 'कारगिल विजय दिवस' के 20 साल पूरे होने पर अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, मैंने इस किताब 'Indias Most Fearless 2' को अपने हाथों में उठाया है. हम अपने सैनिकों को कभी नहीं भूल सकते जिनकी हिम्मत और वीरता हमें दिन प्रति दिन शांति से रहने का अवसर देती है'.

बताते चले कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे. इस लड़ाई में पाकिस्तान के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे, लेकिन वह इस बात को इंकार करता रहा है. उसका कहना है कि उसके करीब 357 सैनिक ही मारे गए थे. भारत और पाकिस्तान के बीच यह युद्ध 60 दिन तक चला था. भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा कर कारगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी सैनिकों को मार भगाया था. 

इस युद्ध पर आधारित कई फिल्में भी सिल्वर स्क्रीन पर आ चुकी हैं. कारगिल युद्ध के तीन साल बाद 'LOC Kargil' आई थी. इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर और सुनील शेट्टी ने अभिनय किया था. इसके बाद इसी युद्ध से जुड़ी फिल्म 'लक्ष्य' साल 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रितिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, अमरीश पुरी और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने काम किया था. इसके आलावा अजय देवगन, बॉबी देओल और संजय दत्त स्टारर 'टैंगो चार्ली' 2005 में आई थी. इस फिल्म में कारगिल युद्ध के दौरान देश में बने हालातों को बखूबी दिखाया गया था.

(Source: Instagram)
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive