आज का दिन सभी भारतवासी के लिए खास है, क्योंकि आज के दिन को हम कारगिल विजय दिवस के तौर पर याद करते हैं, इस दिन का नाम आते ही हर देशवासी का सीना गौरवान्वित हो जाता है, सभी को अपने देश के लिए शहीद हो जाने वाले जवानों की याद आती है. भारत ने साल 1999 में कारगिल युद्ध में 26 जुलाई को जीत हासिल की थी. तभी से हर साल इस दिन को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस बड़े संघर्ष को 20 साल पूरे हो गए हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी जवानो को याद करते हुए एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है, यह वीडियो भारतीय सेना के जवानों का है, जिसमें जवान फिल्म ‘केसरी’ का 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' की धुन पर गाना गा रहे हैं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फैन्स को वीडियो को काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं.
Came across this heart-warming video which made my day. When your small tribute reaches the people it’s meant for...what more can you ask for? A million salutes to our #BharatKeVeer pic.twitter.com/MerfaGlsQk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 25, 2019
सुपरस्टार ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए एक शानदार कैप्शन भी इसे दिया है, उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा है कि ‘इस दिल को बहलाने वाले वीडियो ने मेरा दिन बना दिया, जब आपका छोटा सा ट्रिब्यूट सही लोगों तक पहुंच जाए. इससे ज्यादा आपको क्या चाहिए. हमारे जवानों को मिलियन सैल्यूट..'
इस वीडियो की खास बात ये है कि वीर जवानों ने फिल्म ‘केसरी’ के गाने में थोड़ा बदलाव किया है, गाते समय सैनिक बोल रहे हैं कि 'देश मेरे तू जीता रह, तूने शेर के बच्चे पाले हैं, इक लाल हुआ बलिदान तो क्या, सौ लाल तेरे रख वाले हैं.’
(Source-Twitter)