हाल ही में 49 दिग्गज हस्तियों ने देश में बढ़ती मॉब लीचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा था. इस लेटर को इन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया था. लेटर लिखने वालों में डायरेक्टर अनुराग भी शामिल थे. हालांकि इस लेटर को शेयर करने के बाद अनुराग एक विवाद में फंस गए.
एक यूजर ने इस लेटर को शेयर करने पर अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी दे दी. यूजर ने लिखा कि उसने हाल में अपनी रायफल और शॉटगन की सफाई की है और वह अनुराग से आमने-सामने मिलने का इंतजार कर रहा है.
अनुराग ने इस ट्वीट को सीधे मुंबई पुलिस को फॉरवर्ड कर दिया और मुंबई पुलिस ने भी तुरंत जवाब दिया. मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'साइबर पुलिस स्टेशन को इस अकाउंट की डीटेल्स भेजी जा चुकी हैं. आपसे निवेदन है कि आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराएं ताकि इस मामले पर कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सके.'
अनुराग कश्यप ने भी मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए लिखा, 'मैं मुंबई पुलिस, साइबर सेल और बृजेश सिंह को एफआईआर फाइल करने में मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं. आपके इस बेहतरीन सहयोग के लिए और प्रोसेस शुरू करने के लिए शुक्रिया.