राधिका आप्टे के करियर का यह बहुतु ही अच्छा समय है क्योंकि वह 'लिबर्टे: अ कॉल टू स्पाय' में दिखाई देने वाली हैं. द्वितीय विश्व युद्ध की सच्ची घटनाओं के आधार पर बन रहे इस हॉलीवुड प्रोजेक्ट में राधिका एक ब्रिटिश जासूस की भूमिका निभा रही हैं. उनका किरदार नूर इनायत खान उर्फ नोरा बेकर का है जो फ्रांसीसी प्रतिरोध की मदद करने के लिए नाजी-कब्जे वाले फ्रांस की पहली महिला वायरलेस ऑपरेटर थी.
कहने की जरूरत नहीं है कि अपने रोल के लिए राधिका ने बहुत मेहनत की है और कर रही हैं. इसके बारे में बात करते हुए राधिका कहती हैं, "मेरा मानना है कि एक कैरेक्टर की तैयारी और उसे जानने के लिए उससे जुड़ी हर कहानी भी जाननी जरूरी है. टॉपिक के बारे में जानकारी, उसके बारे में इतिहास में क्या लिखा गया है. वो कहानियां भी जाननी होंगी जो मेरे कैरेक्टर को प्रभावित करती हैं." बता दें कि अपने इस किरदार के लिए राधिका ने कई क्लासिक नॉवेल पढ़ीं, जासूस के केरेक्टर्स पर बनीं कुछ फ़िल्में देखीं.
बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में काम करने की प्रक्रिया के बारे में भी राधिका ने बात की और कहा, "मुझे लगता है कि हर निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस का काम करने का अपना तरीका होता है." लेकिन एक चीज राधिका ने नोटिस की है जो बॉलीवुड और हॉलीवुड को अलग बनाती है. “हॉलीवुड में लोग समय के बहुत पाबंद हैं. और वे आपको समय पर आपके पैसे भी दे देते हैं. आपको उनसे पैसे के लिए भीख नहीं मांगनी पड़ती,” राधिका ने कहा.
(Source: DNA)